
1:-वैष्णो देवी कैसे पहुंच सकते है:-
अगर आप इंडिया के किसी भी कोने से आ रहे हैं तो आपको दिल्ली पहुंचना होगा। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आपको सबसे पहले पहुंचना होता है कटरा कटरा से आपको पैदल यात्रा कर सकते हैं पालकी के थ्रू कर सकते हैं या फिर आप हेलीकॉप्टर के थ्रू जा सकते हैं इसकी डिस्टेंस लगभग 14 किलोमीटर की होती है इसके अलावा जो डिस्टेंस है दिल्ली से कटरा की वह लगभग 630 किलोमीटर है चंडीगढ़ से लगभग 384 किलोमीटर है अमृतसर से लगभग 255 किलोमीटर है और जम्मू से कटरा की जो डिस्टेंस लगभग 45 किलोमीटर की है तो आप डायरेक्टली कटरा में रेलवे स्टेशन है आप ट्रेन के द्वारा पहुंच सकते हैं बहुत सारी ट्रेनें कनेक्टेड है और कुछ नहीं भी है,अगर नहीं कनेक्टेड है तो आप जम्मू रेलवे स्टेशन पर उतर सकते वहां से फिर कटरा बाय बस या टैक्सी पहुंच सकते हैं या फिर आपके पास ऑप्शन है डायरेक्टली बस का अगर आपको दिल्ली से डायरेक्ट बस मिलती या फिर पंजाब के कई शहरों से यहां के लिए डायरेक्टली जम्मू के लिए बस से कटरा के लिए बस है इसके अलावा एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं जम्मू में एयरपोर्ट है जहां पर आप उतर सकते हैं वहां पर भी आप पहुंच कर वहां से डायरेक्टली यहां कटरा पहुंच सकते हैं उसके बाद पैदल यात्रा या फिर आप पालकी या हेलीकॉप्टर से यहां पर पहुंच सकते हैं।
2:- माता वैष्णो देवी के लिए मुख्य ध्यान रखने योग्य बातें: Vaishno Devo Yatra –
माता वैष्णो देवी की चढ़ाई करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, जैसे कि पानी की बोतल अपने साथ में रखें कुछ खाने पीने की चीजें अपने साथ रखें और मेडिसन वगैरह भी अपने साथ में रखें ताकि आपको चढ़ाई करते टाइम ज्यादा दिक्कत ना हो मोबाइल चार्जर, ईयर फोन अपने साथ में जरूर रखें ताकि आप पढ़ाई करते टाइम गानों का आनंद ले सकते हैं,और यात्रा करते टाइम वहां की दुकान से लकड़ी की डडी या छडी जरूर ले ले वह आपको ₹ 10 या ₹ 20 में आराम से मिल जाएगी जिससे आप अपनी चढ़ाई आसानी से कर सकते हैं।और अगर आपको यात्रा करने में ज्यादा परेशानी आए तो आप घोड़े से भी चढ़ाई कर सकते हैं, घोड़े से पहुंचाने का चार्ज 1250 रुपए होता है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचाते हैं।
3:- माता वैष्णो देवी में देखने के लिए क्या क्या है:-
जम्मू में आप रघुनाथ टेंपल,रणबीरेश्वर टेंपल और बहु फोर्ट है अमर महल है संसार ले कर सकते हैं, अगर आप आते हैं,तो जम्मू पहुंचे हैं तो उसी डेट में कटरा पहुंच सकते हैं तो आखिरी डेट उसके लिए बचेगी तो आप कैसे माता वैष्णो देवी किस तरीके से आप दर्शन कर रहे हैं उस पे डिपेंड करता है, आप हेलीकॉप्टर के थ्रू जा रहे हैं या फिर आप पार्टी के थ्रू जा रहे हैं इस पर डिपेंड करता है अगर आप पार्टी के थ्रू या पूर्णिया टू बेतूल जा रहे हैं पैदल जा रहे हैं आप सबसे पहले यहां से रजिस्ट्रेशन होता है पर्ची घटती है रजिस्ट्रेशन कटरा में होता है पर्ची काटने के बाद आप सबसे पहले चरण पादुका और फिर उसके बाद आप बाणगंगा और हम कोटि और फिर साथ होते हुए भवन पहुंचेंगे भवन से लाइन लगती है दर्शन करने वालों के लिए और फिर उसके बाद आप दर्शन करके इसके बाद भैरव घाटी पहुंच सकते हैं वहां पर आप दर्शन कर सकते हैं तो फिर उसके बाद अब वापसी कर सकते हैं तो लगभग आधे एक दिन आपको यहां पर लगता है पूरा दर्शन करने में के अलावा आप हेलीकॉप्टर के घर जाना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर कटरा बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर दूर उधमपुर रोड पर आपको वहां पर हेलीपैड वहां से आप जा सकते हैं और आपको जो पहुंचाएगी वह सैनिक हद तक पहुंचाएगी सांसद भवन की दूरी लगभग 3:30 किलोमीटर की है और फिर उसके बाद आपको लाइन में लगना होगा दर्शन के लिए तो यह पूरा करने में 1 दिन लग सकता है और अगले दिन या जब भी आप यहां पर वापसी आते हैं।माता वैष्णो देवी में एक प्राचीन गुफा है जो हमेशा खुली तो नहीं रहती है। अगर मौका मिले तो आप उसमें भी घूम सकते हैं।
4:- माता वैष्णो देवी में कहां रुके:-
कटरा बस स्टैंड से 230 मीटर की दूरी पर आपको बहुत सस्ते होटल मिल जाएंगे जिनका रूम रेंट 200 से लेकर ₹ 600 तक होता है ज्यादा भी हो सकता है लेकिन आप ₹ 600 के होटल तक भी रुक जाए तो आपको काफी अच्छा होटल मिल जाएगा जिसमें आप सुबह 6:00 से अगले दिन 12:00 बजे तक रुक सकता है।कुछ धर्मशाला फ्री में भी रुकने के लिए अवेलेबल है वहां पर तो आप वहां पर भी रुक सकते हैं।
5:-Vaishno Devo Yatra Right Time -जाने का सही टाईम:-
Vaishno Devo Yatra माता वैष्णो देवी जाने का सही टाइम जून से अगस्त तक होता है क्योंकि इस टाइम गर्मी ठीक ठाक पड़ती है और अगस्त में बारिश भी होने लग जाती हैं थोड़ी-थोड़ी यात्रा कम होने लग जाती है! सितंबर से नवंबर तक सर्दी थोड़ी ज्यादा पड़ती है तो लोग कम यात्रा करते हैं फिर वापस जनवरी से मार्च तक लोगों की भीड़ रहती है क्योंकि जिन को पसंद होती है बर्फ वह इस टाइम घूमने के लिए ज्यादा आते हैं, अगर सही घूमने के टाइम की बात करें तो जून से जुलाई लास्ट तक आप अच्छे से यहां पर घूम सकते हैं!
थैक्यू।
Leave a Reply