
श्रीनगर के पहलगाम की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है और आज इस रोड ट्रिप में कश्मीर(Kashmir) को और करीब से जानने का मौका मिलने वाला था। मैंने सोचा था। यह रास्ते पहाड़ों से भरे होंगे। पर यह श्रीनगर से जम्मू हाईवे के शुरुआती रहते थे जो काफी अच्छी और प्लेन रोड थी। अभी मैंने रास्ते में गाड़ी रुकवा आई है और यह जो जगह है यह कंपैरिजन कुछ भी ऐसे ही बोलते इसको चैप्टर वन टाउन बोलते हैं क्योंकि यहां पर केसर होती है। केसर की खेती यह जो पूरा खेत आप देख रहे हैं। यह पूरा केसर का खेत है।
अभी इसको निकाल लिया गया है। पूरे इंडिया में केसर एक्सपोर्ट होता है। यहां आस-पास चारों तरफ आपको केसर के खेत दिखेंगे और बहुत ही रीजनेबल प्राइस पर आते मिलता भी है और एकदम उच्च क्वालिटी वाला आपको केसर यहां पर खेत है। यह किलोमीटर शॉप कश्मीर की फेमस क्या हुआ श्रीनगर से पहलगाम के रास्ते पर जाते हैं तो इस रास्ते में आपको खेत के बाद जो ड्राई फ्रूट के क्षेत्र , उसके बाद आपको साथ वहां पर कैसा ड्राई फ्रूट वगैरह मिलते हैं। यहां पर एक शॉप पर ही ऐसे में आया हूं और यहां पर भी आप देख सकते हैं कि यह शॉप है। अंदर आते ही आपको केसर की पूरी खुशबू मतलब साथ में आएगी। बहुत ही प्यारी लगेगी। बाकी आप कुछ भी कर सकते हैं। यहां पर जैसे कि आप देख रहे होंगे, केसर के पूरे फ्लावर है और यहां पर यह पूरा जो केसर है, पूरा रेडी वह दिख रहा होगा।
रास्तों पर जब मैं थोड़ा और आगे बढ़ा तो क्रिकेट बैट की फैक्ट्री और दुकानें भी दिखाई दे। हमारे इंडिया में बहुत सारे युवा जो है, वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट की शुरुआत बल्ला बोल से होती है और बैठ मिलता है। कश्मीर में यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और यहां पर बहुत सारी आपको यह दिखेंगी
अगर आप शौकीन है बैटिंग करने के तो यहां पर आप आकर बैठ ले सकते और बहुत ही मिलेगा।
लगभग 2 घंटे का रास्ता तय करने के बाद मैं पहुंच गया। बिजबेहरा मार्केट में जहां कपड़े खाने पीने की दुकान है।
और आगे बढ़ते हैं तो हमें एप्पल के गार्डन मिलते हैं जहां बहुत सारी एप्पल एप्पल देखी दिखाई देंगे हमें और एप्पल के पेड़ दिखाई देंगे
पहलगाम के पास ही अमरनाथ का बेस कैंप है जहां से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है
और यह बेस कैंप झेलम रिवर के पास ही बना हुआ है और यह झेलम रिवर बहुत ही प्रसिद्ध है कश्मीर टूर में
झेलम रिवर ट्रिब्यूटरी इसको बोलते हैं। ऐसा मैप पर लिखा हुआ है और बहुत ही प्यारी लग रही है। देख कर लग रहा है कि काफी प्रीत करने वाली नदी होगी क्योंकि ठंडक बहुत ज्यादा है और ऊपर बर्फ दिख रहे हैं। पहचान में नहीं आ रहा है और ऊपर बहुत ही प्यारा था और बर्फीला पहाड़ दिख रहा है। फॉग की वजह से तो ठंडक है
जो नेचुरल वादियां है। वह मुझको यहां पर देखने को मिल रही है। सच में बहुत ही खूबसूरत प्लेस है और यहां से थोड़ा आगे बढ़ते ही आप पहलगाम की मार्केट में पहुंच जाएंगे। जहां से आपको पुराने से ब्रिज के नीचे बहती हुई नदी चारों तरफ बर्फ के। खान के साथ प्यारी सी ठंड में एक अलग ही एहसास होगा। तब आप आते हैं तो यहां से आप अपने लोकल साइट सीन के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
दूसरों की साइट सीन होते हैं तो फूल डे पहलगाम का होता है जो कि लगभग साडे ₹3000 से लेकर ₹28 से लेकर साढे ₹3000 तक का होता है और यह फुल डे टूर आपका होता है और इसमें बेताब वैली आरो वैल्यू चंदनवारी जमीन प्लेसेस इन को कवर किया जाता और उसके अलावा भी कुछ लोकल साइट सीन है। उसको कवर करते हैं और अलग अलग गाड़ियों के हिसाब से ₹28 से लेकर साढे ₹3000 का खर्चा लगता है, जबकि दूसरा एक पैकेज है जिसमें आपका हाफ डे का लगभग दूर रहता है और मैन प्लेसिस जोकि आलू वाली बेताब वैली और चंदनवाड़ी है। इन दिनों को कवर करने में आपकी जो पैसे लो पैसे लेकर लगभग ढाई हजार या ₹26टोटल लगते हैं। गाड़ी के अलग अलग गाड़ियों के कोडिंग और उसमें यह प्लेसिस आफ 34 घंटे में कवर कर सकते हैं। हर प्लेस के लिए 1 घंटे का।
टाइम दिया जाता है और बुकिंग कर सकते हो। अच्छी चीज है। कोई बात नहीं है और गाड़ी है तो उस हिसाब से आपका काफी रीजनेबल पड़ जाएगा
सलमान खान की बजरंगी भाईजान और उसमें एक सॉन्ग की शूटिंग हुई थी। भरदे झोली या मोहम्मद और वह जिस दरगाह पर हुई थी, वह वाला दरगाह यही पहलगाम से कुछ दूरी पर पड़ता है और वहीं पर मैं जा रहा हूं और दिखाता की मूवी है तो बहुत ही प्यारी जगह दिख रही थी।
जब हम वापस श्रीनगर की तरफ जाते हैं तो बीच में हम शिकारा राइड लेते हैं इसमें हाउसिंग बोर्ड दिखते हैं वह सारे जिसमें हाउ हाउसिंग बोर्ड से हम आगे शिकाराहाउस होटल में जाएंगे यह होटल पूरी एक नाव में बनी होती है जिसमें वह सारे लोग होते हैं हमने भी इसे किराए पर लिया था जिसका किराया 5000 से 6000 रुपैया था पर अगर आप 10 से 15000 तक शिकारा हाउस होटल लेते हैं तो अच्छा रहेगा क्योंकि यह 3 से 5000 के बीच में शिकारा हाउस होटल अच्छे नहीं आते हैं अब बात करते हैं
हम इस पूरे टूर में कितने रुपए लगेंगे बताते हैं हम आपको टूर में लगभग आपके 10 से ₹15000 का खर्चा आ जाएगा जिसमें यह सिंगल व्यक्ति के लिए होगा और अगर आप कपल तो 20000 तक किए खर्चा पड़ जाएगा जिसमें इंक्लूड आएगा घूमना गाड़ी का किराया और रहने के लिए होटल खाना पीना यह सब लोड होगा को सबसे अच्छी बात यह है कि आपको दिसंबर से मार्च के बीच में जाना चाहिए क्योंकि इस समय स्नोफॉल होती है तो उस वादे और भी शानदार लगती है!
थैक्यू
Leave a Reply