
1:- गीर नेशनल पार्क कैसे पहुंच सकते हैं:- How to reach Gir National Park
यहां पर कैसे पहुंचना है तो उसके लिए आप गुजरात के बाहर किसी भी स्टेट से आ रहे हैं तो जो नियरेस्ट एयरपोर्ट यहां पर आपको मिलेगा वह है राजकोट, बरोड़ा और अहमदाबाद वहां पर आप फ्लाइट से उतर सकते हैं और उसके बाद वहां पर अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट आना चाहते हैं तो बस स्टैंड ट्रेंस अवेलेबल है और अगर प्राइवेट व्हीकल लेकर आना चाहते हैं तो कैप्स भी आपको किसी भी मेजर सिटी से मिल जाएगी और इस जगह शासन से जूनियर सिटी पड़ता है वह जूनागढ़ अगर आप जूनागढ़ आ जाते हैं तो जूनागढ़ से आपको यहां आना बहुत ही आसान हो जाता हैं।अगर आप बाय ट्रेन से आना चाहते हो तो आप राजकोट जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन जूनागढ़ जंक्शन वेरावल रेलवे स्टेशन सोमनाथ रेलवे स्टेशन एंड डिस्टेंस राजकोट रेलवे स्टेशन 160 किलोमीटर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन 400 किलोमीटर जूनागढ़ रेलवे स्टेशन 80 किलोमीटर वेरावल रेलवे स्टेशन 72 किलोमीटर एंड सोमनाथ रेलवे स्टेशन 66 किलोमीटर है।रेलवे टिकट का किराया अलग अलग हो सकता है।
2:- गिर नेशनल पार्क में क्या फेमस है:- What is famous in Gir National Park
एशियन लॉयन, गिर नेशनल पार्क में एशियन लॉयन इनकी संख्या 400 से अधिक है, सबसे ज्यादा लोग या एशियन लॉयन देखने के लिए यहां आते हैं!
3:- गीर नेशनल पार्क के लिए मुख्य ध्यान रखने योग्य बातें:- Things to keep in mind about Gir National Park
सबसे पहले तो आपको गिर जंगल ट्रायल के लिए एडवांस बुकिंग करानी पड़ेगी अगर आप सोच रहे हैं कि वहां जाकर हम बुकिंग कर लेंगे तो ऐसा असंभव है क्योंकि यहां ऑन द स्पॉट बुकिंग अवेलेबल ही नहीं है वहां पर आपको डिशअपॉइंटमेंट ही मिलने वाला है, जब आप पार्क के अंदर एंट्री करेंगे तो वहां पर कुछ रूल्स लिखे होंगे उनको फॉलो करना आपके लिए कंपलसरी है,सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली यहां पर बात है कि आप का आईडी प्रूफ सही होना चाहिए, जंगल में जीप में बोर्डिंग करने से पहले आप का आईडी प्रूफ चेक किया जाएगा अगर कोई भी अंतर दिखता है तो आप की ट्रिप कैंसिल भी की जा सकती है। गिर जंगल घूमने की टिकट कहां से बुक करें एक वेबसाइट है गिर लायन डॉट कॉम वहां से आप टिकट बुक कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको 3 स्लोट टाइम मिलने वाले हैं, फर्स्ट मॉर्निंग 6am to 9am सेकंड मॉर्निंग 8am to 11th am 3rd आफ्टरनून 3pm 6pm इसमें अगर बेस्ट टाइम की बात करें तो सुबह 6:00 से 9:00 क्योंकि इस समय लॉयन का मूवमेंट सबसे ज्यादा रहता है, इसमें गवर्नमेंट गारंटी नहीं लेती है कि आपको लाइन दिखेगा लेकिन सिक्योरिटी रहती है कि समय ज्यादा लॉयन दिखते हैंआपको कुछ बातें और ध्यान रखनी चाहिए जैसे मोबाइल और अपनी कुछ जरूरत का सामान क्योंकि जब आप सफारी करेंगे तो जीप पूरी ओपन होगी तो कोई भी चीज कभी भी गिर सकती है इसलिए चीजों का ध्यान रखें!
4:- गिर नेशनल पार्क में देखने के लिए क्या क्या है:- What is there to see in Gir National Park
सिंह सदन गिर नेशनल पार्क,गिर नेशनल पार्क में जंगल के बीचो बीच और घने जंगल में बाणेज शिव जी का मंदिर इसके पास एक नदी भी है।गिर नेशनल पार्क में कंनकाई मंदिर स्थित है।लेपर्ड डियर और बहुत सारे जानवर आपको देखने को मिलेंगे। इन सब जानवर आप लाइव देख सकते हैं।
5:-गीर नेशनल पार्क घूमने के लिए चार्ज:- Charges for visiting Gir National Park
चलो बात करते हैं कुछ चार्ज के बारे में रॉयल सफारी परमिट का चार्ज है 800रु पर वीकेंड के टाइम जैसे संडे सैटरडे या कोई फेस्टिवल हो तो ₹ 1000रु रहता है इसके बाद ड्राइवर और जीप का चार्ज ₹ 700रु और गाइड चार्ज ₹ 400रु यह जो चार्ज है अप टू 6 पर्सन के लिए है,और अगर आप कैमरा ले जाते अपने साथ तो उसका चार्ज है ₹ 200रु है।
6:- गिर नेशनल पार्क में कहां रुके:-
गिर नेशनल पार्क में रहने की सुविधा है तो आपको बहुत सारे रिसोर्ट होटल मिल जाएंगे,जैसे आदित्य होटल, गिर रॉयल नॉनवेज रिसोर्ट, फ्लेम ऑफ फॉरेस्ट, मंचन होटल आदि होटल में आप स्टे कर सकते हैं सब होटल के अलग-अलग चार्ज हो सकते हैं तो आप अपने हिसाब से वहां पर स्टे कर सकते हैं।गिर फार्म हाउस जिसमें आपको सबसे सस्ता पड़ेगा और वहां पर आपको अच्छा खाना भी मिल जाएगा। गिर नेशनल पार्क में एक ढाबा है जिसका नाम है शिवम ढाबा जिस के परांठे बहुत ही फेमस एक पराठा ₹ 50 का होता है तो आप इस ढाबे पर जरूर खाना खाए।
7:-गीर नेशनल पार्क जाने का सही टाईम:-
16 जून से 15 अक्टूबर को बिल्कुल मत जाइए क्योंकि हर साल इस समय गिर जंगल बंद रहता। तो आप 16 अक्टूबर से 15 जून तक कभी भी प्लान कर सकते हैं।
थैक्यू।
Leave a Reply