
गोवा दूधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचे:- How to reach Dudhsagar Waterfall
दूधसागर वॉटरफॉल दूधसागर वॉटरफॉल पहुंचने के लिए नियर बाय रेलवे स्टेशन कोल्लम का है और दूध सागर की ट्रिप आप यहां से स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन दूधसागर आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट गोवा से आते हैं। इसलिए आप गोवा से कोल्लम बाइक ,बस ,टैक्सी या स्कूटी से पहुंच सकते हैं। गोवा से कोल्लम लगभग 75 किलोमीटर पड़ता है!
दूधसागर वॉटरफॉल की यात्रा आरंभ :-
लगभग डेढ़ से 2 घंटे में कोल्लम पहुंच गया और यहां पहुंचकर मेरे सामने दूधसागर जाने के दो ऑप्शन थे। पहला जीप और दूसरा ट्रैक्सी से जाना चाहते हैं, लेकिन तीसरा रास्ता ट्रैकिंग है उस रास्ते में नदी आती है। नदी उसको पार नहीं किया जा सकता है। वह गाड़ी से ही लोग जाते हैं। यह जीप से और इस जीप के जो चार्ज है वह मैं आपको बता देता हूं। अगर आप सेवन लोग हैं तो ₹ 500 पर पर्सन पड़ेगा। अगर 5 लोग हो गया तो 580 पड़ेगा और इसी तरह से लगभग अगर 3 लोग ही है तो आपको देने पड़ जाएंगे। लगभग 1100 से ज्यादा 1200 सो रुपए देने पड़ जाएंगे तो अगर आप भी जाना चाहते हैं तो यहां पर आ पाएंगे। कोल्लम में जैसे ही आएंगे आपको कई सारे यहां जीप वाले मिल जाएंगे। जीप वाले आपको बुलाएंगे और वैसे भी ऑफिस है। यहीं पर बुकिंग तो होती है और बाकी मैं भी पता कर रहा हूं कि रेलवे ट्रैक से कैसे जाया जाता है क्योंकि मैं ट्रैकिंग करके ही जाने वाला हूं। अगर आप जीप से जाते हैं तो ₹ 40 पर पर्सन लाइफ जैकेट विद देने होते हैं और ₹ 100 पर पर्सन आपको फॉरेस्ट एंट्री फीस भी देनी होती है। लेकिन रेलवे ट्रैक से ट्रैक करने पर इनमें से कोई भी फीस नहीं लगती। रेलवे स्टेशन है वहां से आप ट्रैकिंग करके जा सकते हैं जिसमें आपको लाइफ जैकेट की जरूरत नहीं होती है। वह केवल जो जीप से जाते हैं, उनके लिए होती है। अगर आप रेलवे ट्रैक के द्वारा जा रहे हैं तो कितना टाइम लगेगा। कितना दूर है तो बताया गया है कि लगभग 9 किलोमीटर है। रेलवे ट्रैक के थ्रू और लगभग 2 घंटा 20 मिनट लगेगा, लेकिन नेट पर मैंने देखा 11 किलोमीटर बता रहा था। कोल्लम रेलवे स्टेशन और यहां से स्टार्ट करें अपनी ट्रैक। दूधसागर की ट्रैकिंग स्टार्ट हो गई है। रेलवे ट्रैक के थ्रू और यहां पर थोड़ी धूप है गर्मी है लेकिन पैदल जाने का अपना ही मजा है और रेलवे ट्रैक के शुरू में पहली बार जा रहा हूं। मैंने अपनी समय सेट कर दी है। 11:30 बजे सुबह में और कितना टाइम लगता है। पहुंचने में यह तो वहां पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा और अभी तक धीरे-धीरे में बढ़ रहा हूं। पानी की बोतल ले लेना गर्मी तो है। पूरे रास्ते में आपको कहीं पर भी खाने पीने की कोई भी चीज नहीं मिलेंगे। रेलवे लाइन पर आपको कुछ खाने को नही मिलेगा तो अपने साथ खाने-पीने की चीजें जरूर रख ले।बिस्किट रख ले, एप्पल रख ले ऑरेंज ,पाइनएप्पल बनाना रख सकते हैं। और भी खाने की चीजें रख सकते हैं और बाकी दूध वगैरा भी चाहे तो रख सकते हैं। इससे आपको चलने में काफी आसानी होगी और साथी एनर्जी बनी रहेगी और बाकी पानी की बोतल तो रखने है। ट्रैक का पूरा रास्ता सुनसान था और काफी देर के ट्रैक करने के बाद मुझे लोकल से पता चला कि यहां पर जंगली जानवर भी आते रहते हैं। इसलिए मेरी तरह यह ट्रैक अकेले ना करें। लगभग 6 किलोमीटर की ट्रैक मैंने अभी तक कंप्लीट कर ली है और रास्ते में अभी तक मुझे कोई भी नहीं दिखा है और सामने अब टर्नल आ चुकी है और पूरा अंधेरा है। लगभग 150 मीटर के लिए टर्नल है और 1994 में यह बनी हुई थी। वह अंदर जाने में थोड़ा अजीब लग रहा है कि अंधेरा है वहां पर कोई भी नहीं है, लेकिन जाऊंगा ।लगभग ढाई घंटे की ट्रैक के बाद में सोनाली एम रेलवे स्टेशन पहुंच गया जो कि दूधसागर के ट्रैक में पडने वाला इकलौता रेलवे स्टेशन है। लेकिन यहां कोई ट्रेन नहीं रुकती दूधसागर वॉटरफॉल के करीब में पहुंच चुका हूं और यहां से नजारा दिख रहा है।यह पूरी ट्रैक एक्साइट की साड़ी 11 किलोमीटर की है। मतलब टोटल 23 किलोमीटर की और इसको पुरा करने के लिए आपको पूरा दिन चाहिए। इसलिए आप सुबह 6/7 बजे गोवा से निकल जाए क्योंकि इस पूरी ट्रैकों करने में आपको 8 से 9 घंटे लग सकते हैं। मिनरल वाटर तो मेरा खत्म हो गया और यहां तो कोई दुकान भी नहीं है तो अब नेचुरल वाटर से काम चलाना पड़ेगा। अब दोपहर में लगभग 3:30 बजे 4 घंटे का सफर करने के बाद फाइनली में दूधसागर वॉटरफॉल पहुंचेगी और रेलवे ट्रैक और उसके वॉटरफॉल और इसके आगे भी है।
दूधसागर वॉटरफॉल जाने का सही समय:-
दूधसागर वॉटरफॉल का बेस्ट टाइम मॉनसून यानी कि जून से सितंबर तक का है जब यहां के वाटरफॉल का फ्लोर बहुत ज्यादा होता है। आप सोच रहे होंगे कि यहां पर कोई क्यों नहीं दिख रहा है। उसका रीजन यह है कि 99% लोग जीप वगैरह के थ्रू आते हैं और वह नीचे ही रोक दी जाती है। लेकिन ऊपर वाला जो नजारा है, वह आपको नीचे नहीं दिखेगा। नीचे से एकदम नीचे उधर से थोड़ा दूर कहां से आते हैं तो आपको प्रॉपर दिखता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है।
थैक्यू!
Leave a Reply