
हेलो दोस्तों आप कैसे हो तो आज हम चलते हैं चितकुल(Chitkul) कल्फा की वादियों में और आपको भी बताऊंगा कि आप अपनी चिटकुल कल्पा घूमने कैसे आ सकते हैं तो फ्रेंड वैसे तो जर्नी दिल्ली से स्टार्ट हुई थी दिल्ली से शिमला हम बस के द्वारा आए थे पर शिमला से चितकुल ट्रैवल करेंगे, शिमला से चिटकुला का डिस्टेंस 240 किलोमीटर है दोस्तों यह रोड और तिब्बत हिंदुस्तान रोड है यह पूरा रास्ता काफी सुंदर और पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है रास्ते की सुंदरता
सतलुज नदी से और बढ़ जाती है टपरी से आगे जाने के बाद किन्नर कैलाश पर्वत की चोटियां नजर आने लग जाती है और रास्ता कभी ऊंचा है कभी नीचे है और काफी छोटी छोटी सड़क भी है चितकुल इंडिया का लास्ट विलेज है चितकुल लगभग समुद्र तट से 11320 फिट की ऊंचाई पर है यहां पर अक्टूबर से अप्रैल तक स्नोफॉल और स्नो मिलती है चितकुल अपनी खूबसूरत वादियों के कारण जाना जाता है
आप यहां पर बसपा नदी के किनारे बैठकर इन नजारों को आप अच्छी तरीके से देख सकते हैं और अगर आप कैंपिंग के शौकीन हैं तो आप यहां पर कैंपिंग भी कर सकते हैं चितकुल में एक खास फेमस ढाबा है इस ढाबे का नाम है हिंदुस्तान का आखरी ढाबा क्या आप खाना भी खा सकते हैं और यहां के राजमा चावल काफी फेमस है अगर आप स्कूल जा रहे हैं तो आप यहां पर राजमा चावल टेस्ट जरूर करना करना, दोस्तों हम चितकुल से कल्पा की ओर चलते हैं इसके लिए हमें वापिस करसम जाना पड़ेगा हमें जाने के लिए ढाई घंटे का समय लगेगा और हमें करसम पहुंचने के बाद आपको काजा की तरफ जो रोड जा रहा है वहां से जाना पड़ेगा वहां से 14 किलोमीटर के बाद पवारी आ जाता है
वहां से कल्फा के लिए रास्ता जाता है कल्पा से जो रास्ता है वह बहुत ही सुंदर और देखने लायक है यहां से किन्नर पर्वत कैलाश का नजारा बहुत ही शानदार दिखता है और आपको यहां पर पहाड़ बर्फ से ढके नजर आएंगे यह पूरे साल बर्फ से ही ढके रहते हैं और आपको यहां पर होटल लग्जरी होटल बहुत सारे नाइट स्टे करने के लिए मिल जाएंगे और यहां की सेव बहुत ही फेमस है कल्फा में आप चंडिका टेंपल नाग टेंपल और पुतिन मुनिस्ट भी विजिट कर सकते हैं मेरे अकॉर्डिंग वन नाइट चितकुल कल्फा के लिए काफी इनफ है। ऐसे आप चितकुल और कल्फा की ट्रिप अपने अकॉर्डिंग 3 दिन पूरी कर सकते हैं।
थैक्यू
Leave a Reply