
सुबह यहां से बाइक के थ्रू आप आने की जो यात्रा है, वह शुरू कर सकते हो और अभी हम बिनसर(Binsar) चल रहे हैं। विस्तार की तरह से बिनसर (Binsar) की दूरी करीब 25 से 26 किलोमीटर है। आप जो रेंट पर बाइक लिए थे उसी से फिर दूसरे दिन की भी जर्नी कंप्लीट कर सकते हो। यहां पर आप जैसे ही जा रहे होंगे तो रास्ते पर एक मंदिर और पड़ेगा जिससे कसार देवी मंदिर कहते हैं। कश्मीर मंदिर पहुंचते ही आपको कुछ बहुत चैटिंग करनी पड़ेगी क्योंकि ऊपर पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर काफी अच्छा है। यहां से भी काफी अच्छा मिलता है। वहां पर मंदिर भी है जहां पर आप दर्शन कर सकते हो। यहां से वो काफी सुंदर मिलेगा तो यहां पर आप डिलीट करना बिल्कुल ना भूलें। कसार देवी मंदिर है और काफी सारे लोग यहां पर आते हैं कि वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी में जाने के लिए आपको एंट्री टिकट देनी होगी। यहां पर अगर आपके पास है तो ₹75 लगता है।
अगर आपके पास छोटा वाइकल है तो यहां पर 400 से 500 रुपए लगता है। अगर आपके पास मीडियम भी कल है तो 40 आपका ₹500 लगता है। अगर आपके पास हैवी वाइकल है। यहां पर ₹800 चार्ज भी शुरू कर सकते हो और आप जीरो पॉइंट की तरफ जा सकते हो की दूरी करीब 10 किलोमीटर है और कुछ देर बाद आपको ट्रैकिंग भी करना पड़ेगा। यहां से अब ट्रैकिंग करके जब ऊपर पहुंच जाओगे। उस पर से हिमालय का खूबसूरत लोग देखने को मिलता है। जीरो पॉइंट से आप करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हो।
यहां से आप केदारनाथ की पर्वत श्रृंखलाएं को देख सकते हो। जोशीमठ की पर्वत श्रृंखलाएं को देख सकते हो। त्रिशूल की पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हो। नंदा देवी पर्वत को भी देख सकते हो और पंचोली की पर्वत यहां से देख सकते हो। यहां से आप देख सकते हो। ऊंचाई पर स्थित है इसलिए जिन लोगों को सांस की प्रॉब्लम हो तो वह लोग यहां पर ना आए। यहां से काफी दूर दूर की जा सकती है, लेकिन एक दिक्कत है
जिन लोगों को सांस की प्रॉब्लम होती है तो यहां पर आने पर आप सीजन कर जो लेबल है। वह काफी कम रहता है तो उनको प्रॉब्लम हो सकती है और ट्रैकिंग भी करनी पड़ती है। जिन लोगों को सांस की प्रॉब्लम हो वह लोग यहां पर आने का वेट करें। उनके लिए अच्छा रहेगा। आप अच्छे हैं। यहां पर आ जाइए। आप के लिए काफी सुंदर सुंदर तू जो है, मिल जाएगा। हिमालय भी देख सकते हो। यहां पर अब शाम होने के पहले ही निकल जाए क्योंकि यहां पर जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है। बिनसर में विदेशी लोग काफी भारी मात्रा में घूमने के लिए आते हैं। वह यहां पर ट्रैकिंग साइकिलिंग और इसकी सिंह वगैरा करते हैं। यहां पर आप अगर पैराग्लाइडिंग भी करना चाहते हो तो वह कर सकते हो।
अगर आप अकेले आते हो तो
यहां पर आप को करीब 1500 से ₹2000 देने पड़ जाएंगे। अगर आप करते हो तो आपको ₹700 करीब देने पड़ जाएंगे। यह सब कुछ करने के लिए आप अगर यहां पर आना चाहते हो तो आप यहां पर जनवरी और फरवरी के महीने पर आए तो काफी अच्छा रहेगा
Leave a Reply