
साईं बाबा शिरडी महाराष्ट्र
1 साईं बाबा शिरडी कैसे पहुंच सकते है :-
आप अगर बाई ट्रेन से आ रहे हैं,तो आपके पास तीन रेलवे स्टेशन है पहला रेलवे स्टेशन जो है वह है आपका साईं नगर शिरडी जो कि मंदिर परिसर से आपका 3 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है दूसरे दूसरे रेल्वे स्टेशन की बात कर तो वो है आपका कोपरगांव कोपरगांव हमारा शिरडी से 18 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है तो आप चाहे तो कोपरगांव आ सकते हैं या नहीं तो आप शिरडी रेलवे स्टेशन आ सकते हैं लेकिन अगर आपको शिरडी तक सीधी ट्रेन नहीं मिलती है और ना ही आपको कोपरगांव तक की ट्रेन नहीं मिलती है तो फिर आपको तीसरा स्टेशन यानी कि मनमाड जंक्शन है आप डायरेक्ट शिर्डी आ सकते हैं बाय रोड भी आ सकते हैं या फिर अगर ट्रेन चेंज करने जाते हैं तो आप मनमाड से साईं नगर शिरडी के लिए आपको कोई ट्रेन मिलती है तो वहां से भी आप शिरडी पहुंच सकते हैं अगर बात कर तो आप स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस पकड़ते हैं तो आपको ₹ 75 में आपको शिरडी पहुंचा देगा डेढ़ घंटे का समय लगेगा तब वहां से भी आ सकते हैं लेकिन वहीं अगर आप टैक्सी से आते हैं नेनै टाटा मैजिक से मनमाड से शिरडी तो फिर वह आपका चार्ज करेंगे डेड सो रुपए पर व्यक्ति का ट्रेन का ऑप्शन दूसरों की बात कर दो सौ आप बाई रोड है तो अगर आप नासिक से आना चाहते हैं पुणे से आना चाहते हैं औरंगाबाद से मनमाड से मालेगाव से 200 आपको डायरेक्ट बाय रोड आप आ सकते हैं नेशनल हाईवे के द्वारा आप शिरडी पहुंच सकते हैं, शिरडी में एयरपोर्ट है अभी अभी बना हुआ है और इस शिरडी से जो एयरपोर्ट हमारा कुछ ही किलोमीटर कि दूरी पर है वह 15 किलोमीटर है तो अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो आप शिरडी एयरपोर्ट पहुंचकर आज शिर्डी पहुंच सकते हैं।
2:- साईं बाबा शिरडी में देखने के लिए क्या क्या है:-
यहां पर साई कॉन्प्लेक्स नाम का एक बहुत बड़ा शॉपिंग सेंटर है जहां पर आपको बहुत सारी चीजें मिल जाएगी।मंदिर के अंदर आप बहुत सारे छोटे छोटे मंदिर भी विजिट कर सकते है, और एक कडुनीम का पेड़ जिसके नीचे बाबा हमेशा बैठा करते थे उसके दर्शन भी आप कर सकते है।हनुमान मंदिर के नजदीक साईं बाबा चावड़ी है यहां पर लोग काफी श्रद्धा से दर्शन लेते हैं ऐसा कहते हैं साईं बाबा ने अपने लाइफ के जो अंतिम यहां बिताए थे, इसलिए लोग काफी श्रद्धा पूर्ण अंतः करण से यहां पर बाबा का दर्शन लेते हैं यहां पर श्रद्धालु द्वारकामाई के भी दर्शन करते हैं द्वारकामाई में साईं बाबा की अखंड धुना है जो उस वक्त साईं बाबा ने जलाई थी और जो आज भी यहां पर यह धुना आप विजिट कर सकते हैं यहां का वातावरण काफी पवित्र है और यहां आने के बाद आपको बहुत ही पॉजिटिव फीलिंग आएगी।साईं बाबा मंदिर के बाहर बहुत सारी दुकान है जहां पर आपको बहुत सारी खाने की चीज है डेकोरेटिव आइटम्स या फिर प्रसाद अवेलेबल है तो आप प्रसाद घर भी लेकर जा सकते हैं
3:- साईं बाबा शिरडी के लिए मुख्य ध्यान रखने योग्य बातें:-
सुबह के टाईम यहाँ आप आवो तो सबसे अच्छा रहता हैं।तो आप बहुत ही आराम से दर्शन कर ले लेंगे। आप साईं बाबा की यात्रा करने से पहले ऑनलाइन बुकिंग कर ले ताकि बाद में आपको दिक्कत ना हो। जो दर्शन पास आप को दिया जाता है उसमें गेट नंबर लिखा होता है उसी गेट से आप दर्शन करने के लिए जाएंगे। और घूमने जाए तो अपना आईडी प्रूफ साथ में लेकर जरूर जाए।
4:- साईं बाबा शिरडी घूमने के लिए चार्ज:-
यहां पर जगह जगह लॉकर सिस्टम जगह जगह है और यहां आप मोबाइल और कैमरा रख सकते हैं उसका चार्ज है ₹ 5 पर मोबाइल रख सकते हैं। या होटलों का किराया 200 से लेकर 1500 रुपए तक है। यहां पर होटल में खाने का चार्ज ₹ 80 से लेकर ₹ 200 तक भी होता है। बाकी घूमने के चार्ज है वह चेंज होते रहते हैं जो मंदिर के बाहर साइन बोर्ड लगे होते हैं उन पर आप देख सकते हैं।
5:- साईं बाबा शिरडी में कहां रुके:-
आप शिर्डी में आपको रूम कहां मिलेगा जो शिरडी में रुकने के लिए आपके पास ढेर सारे ऑप्शन है लेकिन साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी यह जो नाम है वह ट्रस्ट का नाम है और उसकी तरफ से आपको ढेर सारी सुविधाएं दी जाती है जैसे कि आपको वहां पर कम दाम मै आप कहां पर रुकने की व्यवस्था हो जाती है वहां पर आपको भोजन की व्यवस्था की जाती है वहां पर आने जाने की आपको फ्री बस सर्विस दी जाती है आपको फ्री दर्शन पास दिया जाता है प्रसाद दिया जाता हैं तो प्रसाद के लिए भी आप अलग से काउंटर बनाया गया है जो कि श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी का ही है यह सारी सुविधाएं मिलती हैं आपको इन सारी फैसिलिटी को हम कैसे यूज करेंगे और हमको बुकिंग कैसे करनी पड़ेगी सबसे पहले फैसिलिटी की बात करता हूं वह है आपका रुकने की व्यवस्था का मोटेशन की व्यवस्था में आपको साईं बाबा संस्थान की तरफ से आपको तीन भक्त निवास बनाए गए उस दिन भक्त निवास ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं भक्त निवास की बात करूं तो वह आपका साईं भक्त निवास में आपके पास तो कमरे का रूम मिल जाएगा रुम की बात करे तो अब दोस्तों अगर आप तीन व्यक्ति हैं तो आपका ₹ 125 24 घंटे का खर्चा आता है और वही अगर आप चार आदमी रुकते हैं तो वहां पर आपको 500/700 रुपए देना पड़ता है, अगर हमको साईं बाबा संस्थान ऑफिशल वेबसाइट पर यह हैसाईं बाबा ऑनलाइन दर्शन बुकिंग के लिए, इन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। Online.sai.org.in 2. Sai.org.in यहां पर विजिट करके अपनी बुकिंग कर सकते हैं, भक्ति आश्रम भक्तिनिवास द्वारावती भक्त निवास इन तीनों में आपको जहां रुकना है अपने बजट के साथ रुक सकते हैं।यहां भक्त निवास में भी रह सकते हैं ₹ 50 से लेकर रु1500 तक एसी नॉन एसी भक्त निवास रूम्स अवेलेबल है यहां भोजन प्रसाद लेकर सुविधा है और अपना फोटो आईडी जरूर कीजिए।
6:- साईं बाबा शिरडी जाने का सही टाईम:-
शिर्डी कब जाना चाहिए शिर्डी में केवल तीन ही टाईम पर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है वह है आपका रामनवमी दूसरे आपका गुरु पूर्णिमा चित्र है। जनवरी से जुलाई तक आप कहां जाने का प्लान कर सकते हैं।
थैक्यू।
Leave a Reply