हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश की राजधानी और प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण यहां हवाई मार्ग, रेल यातायात या सड़क मार्ग द्वारा सुगम तरीके से पहुंचा जा सकता है। शिमला पहुंचने के लिए कई शहरों से सीधी बस की सुविधा भी उपलब्ध है। जून के महीने में शिमला से चंडीगढ़ हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत भी होती है जो केवल 25 से 30 मिनट में चंडीगढ़ से शिमला पहुंचा देता है।
शिमला पहुंचने के लिए आप बस, कार, ट्रेन व हवाई मार्ग से अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकते हैं! शिमला के सबसे पास शहर कालका है जो शिमला से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ से शिमला तक नैशनल हाइवे-22 के जरिए पहुंचा जा सकता है। शिमला से दिल्ली की दूरी करीब 370 किलोमीटर है।
( शिमला में द रिज)
यह शिमला के पर्यटन के सभी गतिविधियों का केंद्र रहा है, शिमला के अन्य सभी प्रमुख स्थान जैसे-क्राइस्ट चर्च, बार, रेस्त्रां कैफे और दूकानों से सुसज्जित स्थान रखता है! इन सभी स्थानों में क्राइस्ट चर्च बहुत ही लोकप्रिय व पसंदीदा हैं! जो भी पर्यटक यहां घूमने आते है वह सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक इन सभी स्थलों को देखने का लुप्त उठा सकते हैं!
( शिमला का माल रोड़)
शिमला का यह माला रोड़ पर्यटकों के लिए अति सुविधाओं से परिपूर्ण है जहाँ पर दुकानें, मॉल,शॉपिंग, रेस्टोरेंट और मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध होते हैं!
( शिमला में जाखू हिल स्टेशन)
शिमला में यह स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह स्थल शिमला के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित हैं जो बहुत ही लोकप्रिय व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता हैं! यहाँ पर अल्पाइन पेड़ो की खूबसूरती देखी जाती हैं! जाखू हिल स्टेशन पर एक प्राचीन हनुमान मंदिर है जो समुद्र तल से लगभग 8000 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं! यह हिन्दू देवी-देवताओं की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति या मंदिर होने का दावा करता है! इसके शिखर तक पहुंचने के लिए 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है उसके बाद शिमला का भव्य नजारा आपको देखने को मिलेगा!
( शिमला का क्राइस्ट चर्च)
जब भी कोई पर्यटक शिमला घूमने आता है तो क्राइस्ट चर्च सबसे पहले व लोकप्रिय स्थल में से एक होता हैं! इस चर्च की उत्पत्ति 1857 के आसपास मानी गई हैं! इस चर्च में ग्लास की खिड़कियां, पीतल की घण्टी व ऊंचे-ऊंचे टॉवर है जो शिमला की खूबसूरती बढ़ाने में अहम योगदान प्रदान करता है! रात्रि के समय चर्च में जब लाइट से रोशन होता है चर्च तब इसको देखने का मजा ही ओर है, अगर आप भी चर्च में घूमने आते है तो सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चर्च में घूम सकते हैं!
( शिमला में काली बाड़ी मंदिर)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम देवी श्यामला से ही मिला है जो काली बाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता हैं! इस मंदिर में एक देवी की मूर्ति है जो माँ काली की है, इसलिए यह मंदिर काली बाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है! इस मंदिर का निर्माण 1854 के आसपास हुआ है, अगर आप भी इस मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकते हैं!
( शिमला में जॉनी वैक्स म्यूजियम/संग्रहालय)
यह म्यूजियम शिमला के पर्यटन की सूची में सबसे ऊपर आता हैं! इस म्यूजियम में आपको कई नामी विद्वानों, फिल्मी सितारोंआदि के वैक्स स्टेच्यू देखने को मिलेंगे जैसे:- महात्मा गांधी जी, जेम्स बॉन्ड, हैरी पॉटर, टॉनी स्टार्क आदि! आप जब यहाँ घूमने आए तब आपके पसंदीदा स्टेच्यू के साथ अपना फोटो भी क्लिक कर सकते हैं! यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है! पर्यटकों के लिए इस म्यूजियम में घूमने के लिए 250 रुपये/व्यक्ति के हिसाब से टिकट चार्ज होगा और बच्चों के लिए टिकट मात्र 5 रुपये का होगा!
शिमला में एक और खास बात है टॉय ट्रेन जो आपको पहाड़ियों में घूमने के लिए काफी मनोरंजक सफर कराने के लिए तैयार है जो आपको शिमला के बेहतरीन स्थलों को दिखाने के लिए चलती हैं, अगर आपको भी इस टॉय ट्रेन में शिमला की पहाड़ियों का दृश्य देखना है तो आपको पहले से इसकी एडवांस में बुकिंग करनी होगी जिसकी कीमत 70 से 500 रुपए तक हो सकती हैं!
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित शिमला पर्यटन के लिए बहुत ही शानदार व मनोरंजक है एक बार जरूर प्लान बनाये और फैमिली व दोस्तो के साथ जरूर घूमने जाए!
Leave a Reply