
हम ने ले ली है स्कूटी और इससे आज हम घूमेंगे पंचमडी की जो टूरिस्ट पैलेस हैं और आज मौसम बहुत साफ है और आप समझ लीजिए कि यहां आज बारिश तो हो नहीं रही है इसलिए आज हमने जिप्सी की जगह स्कूटी ले ली जिप्सी लेने का फायदा यह होता है कि बारिश में भीगते नहीं है और यहां धूप थोड़ी ठीक थी तब हमने स्कूटी ले ली और आज हम स्कूटी से घूमने वाले हैं वैसे इसका क्या रेट लिखा है वह हम वीडियो के अंत में आपको बता देंगे
सुबह-सुबह आप पंचमडी में ब्रेकफास्ट कर सकते हैं पोहे का यहां पर बहुत सारी शॉप है और मुझे लगता है कि यह सुबह सुबह के लिए अच्छा रहता खाने के लिए इसका प्राइस ₹20 है और यह बहुत टेस्टी भी है
पंचमडी में बहुत सारी जगह घूमने के लिए है आपके पास फॉरेस्ट रिजर्व की टिकट होनी चाहिए और उसी के लिए हम बायसन लॉज गए वहां से हमें यह टिकट लेनी थी बायसन लॉज मैं ही पंचमडी का म्यूजियम लॉज है पंचमडी में घूमने के लिए आपको फॉरेस्ट से कुछ स्लिप बनानी होगी आप यहां पर किसी से लोकल से पूछ लेंगे तो आपको बता देंगे कि बायसन लॉज कहां है
यह हमारी स्कूटी को सैनिटाइज भी किया गया बायसन लॉज से हमने स्कूटी के लिए रसीद बना लिया है यहां से हमारे को स्कूटी के लिए ₹200 रसीद के देने पड़े और ₹50 सेनीटाइज की देने पड़े अगर आप जिप्सी से जाते हैं तो आपको ₹900 देना पड़ेगा और आपको गाइड भी मिलेगा।
और गाइड लेना कंपलसरी है इस पर्ची में लिखा हुआ है कि आप 39 पैलेस घूम सकते हैं आप सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एंट्री कर सकते हैं जो भी पहले से इस में लिस्टेड है ऑलमोस्ट सभी पैलेस इसमें लिस्ट है और कुछ जगह स्कूटी ले जाना अलाऊ नहीं है तो आप जिप्सी ले जा सकते हैं जिप्सी आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा और आप ज्यादा लोग भी इसमें घूम सकते हैं पंचमडी में आज में सबसे पहले बी फॉल के लिए निकला हूं जो कि पंचवटी का सबसे फेमस वाटरफॉल है और मैन पंचमडी से 4 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप जिप्सी से बी फॉल की तरफ आते हैं तो आप काफी आगे की तरफ भी जा सकते हैं लेकिन स्कूटी को आप को यही खड़ा करना पड़ेगा और आपको लगभग 1 किलोमीटर आगे पैदल चलना पड़ेगा थोड़ा कष्ट है पर पैसे भी तो बच रहे हैं
लगभग 1 किलोमीटर तक पैदल चलने पर मैं बी फॉल के पार्किंग एरिया में पहुंच गया लेकिन अभी भी यहां से आधा किलो मीटर नीचे की ओर जाना था
जब आप बी फॉल की तरफ बढ़ेंगे तो आपको बहुत खूबसूरत सा नजारा देखने को मिलेगा
बी फॉल की तरफ जाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी कभी थोड़ा ऊपर जाना पड़ेगा कभी थोड़ा नीचे
थोड़ा नीचे उतरते ही हमको भी बी फाँल दिखने लगा था बी फॉल के नीचे में आ चुका था और बी फॉल के फव्वारे मुझे बिगो रहे थे आवाज बहुत तेज है आप या ना तो नहीं सकते पर आप इस नजारे का आनंद ले सकते हैं अमेजिंग पैलेस है यहां जरूर घूमने के लिए आए आप बी फॉल में जब आप नीचे जाएंगे तब तो आपको इतनी प्रॉब्लम नहीं आएगी पर जब आप ऊपर जाएंगे तब आपको बहुत प्रॉब्लम होगी और पैरों में भी थकान महसूस होगी अपने साथ पानी जरूर रखें और आराम से धीरे धीरे चढ़ाई करें
पूरे पंचमडी में एक ही पेट्रोल पंप है और यहां से हम ₹100 का पेट्रोल डलवा आएंगे जिससे पूरा पंचमडी घूमेंगे ₹100 में आई थिंक पूरा कवर हो जाएगा बी फॉल से हम जटाशंकर की तरफ बढ़े मैं आ गया हूं जटाशंकर की तरफ जोकि मैन पंचमडी से 1 किलोमीटर दूरी पर है चाय तो आप पैदल भी आ सकते हैं और स्कूटी से भी आ सकते हैं अब मैं जा रहा हूं यहां की दुकानों पर जहां से हम प्रसाद भी ले सकते हैं क्योंकि मंदिर है तो लोग चढ़ाते भी हैं अब हम जटाशंकर के टेंपल के पास में पहुंच रहे हैं लगभग आपको आधा किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा और रास्ते में हनुमान मंदिर पड़ता है या छोटे छोटे खरगोश भी हैं जिनसे आप खेल सकते हैं लगभग 15 से 20 मिनट पैदल चलने के बाद मैं जटाशंकर टेंपल पर पहुंच गया जो एक गुफा में था
जहां एक अमेजिंग लोकेशन है जब नीचे की तरफ जाएंगे गुफा में मैंने एक टॉर्च लिए हैं अगर आपको कुछ कम दिखेगा पर हम कोशिश करेंगे कि हम सब देख कर जाए यहां से पानी बह रहा है यहां से आपका सर बचाकर चलना होगा क्योंकि यहां पर एक गुफा भी है तो आपको चोट लगने का खतरा हो सकता है इसलिए अपना सर बचा के चले
थोड़ा आगे जाने के बाद आप यहां से महादेव जी के दर्शन कर सकते हैं वहां परिक्रमा भी दे सकते हैं परिक्रमा के लिए रास्ता बनाया गया है
जटाशंकर की लोकेशन बहुत ही अमेजिंग और खूबसूरत है और नेचुरल भी है और सामान्य दिनों में यहां पर काफी भीड़ होती है
और अब हमारी स्कूटी बढ़ चली है धूपगढ़ की तरफ और यहां पर रास्ता बहुत सुनसान है मौसम लाजवाब है धूपगढ़ की तरफ बढ़ते हुए हम सतपुरा एडवेंचर की तरफ गए जोकि अभी क्लोज था
पंचमडी में आप चाहे तो एडवेंचर भी कर सकते हैं जिसके रेट या दिए गए हैं एडवेंचर या मौजूद है जवाब तो कट की तरफ बढ़ते हैं तो रास्ते में आपको मिलता है यहां पैरासेलिंग भी कर सकते हैं या पैरासेलिंग की ₹600 रेट है और सब अलग-अलग है जगाया बहुत अच्छी है आपको यहां से खुला आसमान दिखेगा धूपगढ़ के रास्ते पर ही रमी कुंड, रिच गढ़ और डच फोल भी पड़ता है इन सभी पैलेस को कवर करना है तो आपके पास 1 दिन एक्स्ट्रा होना चाहिए मेरे पास टाइम कम था इसलिए मैं आगे धूपगढ़ की तरफ बढ़ गया धूपगढ़ के बैरियर पर आप की चेकिंग वगैरह होगी जो आपने रसीद ली होगी चेकिंग करा कर आप बैरियर को पार करके आगे की तरफ निकल सकते हैं
धूपगढ़ की तरफ जाने के लिए वाकई में रास्ता बहुत अमेजिंग है यार और भी बहुत अच्छी है और यहां ठंडी ठंडी हवा भी चलती रहती है और यहां पर काफी चढ़ाई है पर हमारी स्कूटी धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़ रही है
और अब हम धूपगढ़ पहुंच गए हैं और यहां का भी बहुत ही अमेजिंग है यहां पर आप बैठ कर चिल मार सकते हैं यहां के पूरे व्यू को इंजॉय करें और यहां से पूरी वैली का व्यू भी दिख रहा है और यह जबरदस्त जगह है मस्त पैलेस है धूपगढ़ में ऊपर कैंटीन भी हैं तो आप यहां पर खाना पीना भी कर सकते हैं हालांकि आपको पूरे रास्ते में कुछ नहीं मिलेगा
पंचवटी में घूमने के लिए मैंने स्कूटी लिए इसमें हम दो जने है और हमारी काफी सेविंग भी हो रही है और काफी अच्छे से हम घूम रहे हैं आपको स्कूटी के लिए आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी स्कूटी का 1 दिन का किराया ₹500 लिया है स्कूटी को आप कहीं भी जाओ पार्किंग में खड़ी कर सकते हो स्कूटी से पूरे पैलेस कवर कर सकते हो हालांकि आप बी फॉल पर आप स्कूटी नहीं ले जा सकते हैं फिर भी आप शेविंग करना चाहते हैं तो स्कूटी बेस्ट पंचमडी में नेक भी है जहां पर आप वोटिंग भी कर सकते हैं यहां से आपको रजत फॉल जिसको सिल्वर फॉल भी कहते हैं जो 3:00 बजे तक ही खुला रहता है अंदर जानवर वगैरा भी होते हैं यहां आप स्कूटी से नहीं जा सकते हैं यहां पर जिप्सी ले जानी पड़ेगी और गाइड साथ होगा
हम पांडव किम की तरफ जाएंगे यह गार्डन भी है या आप हॉर्स राइडिंग कर सकते हैं और छोटी छोटी बाइक से भी घूम सकते हैं जिसकी अलग अलग रेट है अगर आप फैमिली के साथ आए तो इनका जरूर आनंद ले लेकिन मैं इन चीजों का आनंद नहीं लूंगा अगर आप पंचमडी में घूमने के लिए आए हैं तो पैदल चलने के लिए तैयार रहिएगा क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा पैदल चलना भी पड सकते हैं
देखिए पंचमड़ी महंगा पैलेस भी है अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लेंगे तो यहां आप काफी सस्ते में भी घूम सकते हैं
अगर आपको पंचोली पूरा घूमना है तो आपके पास 3 से 4 दिन होना चाहिए और अगर आपके पास 2 दिन है तो आपको थोड़ा जल्दी-जल्दी घूमना पड़ेगा मै मैं आपको कहूंगा कि आप कम से कम 3 दिन अपने पास रखें तो आप अच्छे से घूम पाएंगे
अब चलो खर्चे की बात कर लेते हैं मैं दो लोगों का खर्च से लेकर चल रहा हूं अगर आप यहां पर होटल में रुकेंगे तो आपको एक नाइट का 200 मैं रूम मिल जाएगा लेकिन अगर टूरिज्म ज्यादा होता है तो आपको थोड़ा कॉस्टली भी पड़ सकता है मैक्सिमम आपको ₹500 का खर्च आने वाला है अगर आप होटल में खाते हैं तो आपको 70 से ₹100 में थाली मिल जाएगी और अगर आप मेन मार्केट में खाते हैं तो आपको 100 से ज्यादा रुपए में प्लेट मिलेगी मार्केट में अच्छा खाना मिलता है तो मैं तो बोलूंगा कि आप मार्केट में आते ही खाएं
और अगर आप घूमने के लिए स्कूटी लेते हैं तो आपके ₹500 खर्चा होगा 1 दिन का और अगर आप जिप्सी हर करते हैं तो 900 से ₹1000 आपका खर्चा होगा 1 दिन का अगर आप दो जने हैं तो पर मेंबर ₹500 का खर्च आएगा होटल का और फॉरेस्ट रिसिप्ट का खर्चा 2 दिन का आपके ₹500 आएगा और अगर आप जिप्सी से घूमेंगे तो आप का 1 दिन का खर्चा अट्ठारह सौ रुपया आएगा दो जनों का ।
बेस्ट टाइम घूमने का अक्टूबर से मार्च होता है लेकिन आप यहां पर मानसून होता है जुलाई से सितंबर तो आप उस समय घूमने के लिए आ सकते हैं
घन्यवाद
Leave a Reply